रांची: रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार आम लोगों को निःशुल्क वाटर कनेक्शन और पांच हजार लीटर शुद्ध पेयजल फ्री करने की बात कर गुमराह कर रही है, जबकि हकीकत कुछ और ही है।
आशा लकड़ा ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार जल कर की नई नीति के तहत एक पक्षीय बात कर रही है।
राज्य सरकार की नई जल कर नीति के तहत सिर्फ (बीपीएल परिवार को) उन क्षेत्रों में वाटर कनेक्शन निःशुल्क किए गए हैं, जहां अमृत योजना के तहत नए सिरे से पाइपलाइन बिछाए गए हैं या बिछाए जा रहे हैं। आम लोगों को यह जानकारी होना चाहिए कि अमृत योजना केंद्र सरकार की योजना है।
उन्होंने कहा कि डीपीआर में ही यह प्रावधान किया गया है कि अमृत योजना के तहत जिन क्षेत्रों में नए सिरे से पाइपलाइन बिछाए जा रहे हैं या बिछाए जा चुके हैं, वहां उपभोक्ताओं को वाटर कनेक्शन निःशुल्क दिए जाएंगे लेकिन राज्य सरकार केंद्र सरकार की प्रायोजित योजना पर भी अपनी वाहवाही बटोर रही है। राज्य सरकार को नई जल कर नीति के एक-एक बिंदु को स्पष्ट करना चाहिए।