देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत चल रहे बूथों पर अभियान दिवस कार्यक्रम का शनिवार को निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
इस दौरान उपायुक्त ने देवघर व सारवां प्रखंड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते हुए फ़ोटो मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, पहचान पत्र में सुधार करने, जिनका निधन हो गया है,
उनका नाम हटाने के चल रहे कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ को पारदर्शिता के साथ कार्य करने के अलावा 21, 27 और 28 नवंबर को आयोजित होने वाले कैम्प को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कैम्प में उपस्थित मतदाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाता आवश्यक दस्तावेज के साथ फार्म-6 भरकर मतदान केंद्र में जमा कर सकते है।
मतदाता प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करके आनलाइन फार्म-6 भर सकते है। मतदाता का नाम एक से अधिक मतदान केंद्र में होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा (31) के तहत दण्डनीय है।