रांची: प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से बच्चों के पठन-पाठन को लेकर गंभीरता दिखाये जाने पर आभार व्यक्त किया है।
पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे, उपाध्यक्ष लाल किशोरनाथ शाहदेव, महासचिव राजेश गुप्ता और सचिव कुमुद रंजन ने रविवार को प्रेसवार्ता में कहा कि आज जब कई संगठन और राजनीतिक दल सिर्फ मंदिर-मस्जिद खोलने की बात कर रहे है।
बच्चों की पढ़ाई की चिंता उन्हें नहीं है। ऐसे में पासवा के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने पहले नौवीं से 12वीं और फिर छठवीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लास की अनुमति दी।
पासवा की ओर से अब मुख्यमंत्री से आग्रह किया जाता है कि राज्य सरकार नर्सरी से लेकर क्लास पांचवीं तक के कक्षा संचालन की अनुमति प्रदान करें। दूबे ने कहा कि कोरोनाकाल में तमाम मुश्किलों के बावजूद शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा उपलब्ध कराने का काम जारी रखा।
इसे लेकर पासवा की ओर से देशभर में शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में रांची और जमशेदपुर में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किये जाने के बाद आगामी दिसंबर महीने में बोकारो और पाकुड़ में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आगामी 16 से 20 जनवरी तक रांची के मोरहाबादी मैदान में पांच दिवसीय बाल महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के प्राईवेट स्कूल की ओर से स्टॉल लगाया जाएगा, जिसके माध्यम से बच्चों की प्रतिभाएं सामने आएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
इस महोत्सव का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अतिथियों से करने का आग्रह किया जाएगा।मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मिलने के बाद ही संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का आग्रह करेगा।
साथ ही पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में आठवीं कक्षा तक के प्राईवेट स्कूलों को संबद्धता प्रदान करने में आ रही अड़चन को दूर करने का आग्रह किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पासवा का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 22 नवम्बर को मुख्य सचिव, शिक्षा सचिव, स्वास्थ्य सचिव से स्कूल खोलने एवं मान्यता को लेकर मुलाकात करेगा।