गोड्डा : पथरा मिशन स्कूल परिसर में शुक्रवार को झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने की।
इसमें प्रदेश अध्यक्ष मो सिद्दीक शेख, प्रदेश महासचिव विकास कुमार चौधरी और राज्य प्रधान सचिव सुमन कुमार आदि मौजूद थे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मो सिद्दीक शेख ने कहा कि झारखंड के पारा शिक्षकों ने काफी मेहनत और उम्मीदों से हेमंत सोरेन की सरकार बनायी थी।
लेकिन, पारा शिक्षकों को उन उम्मीदों के अनुरूप सिला नहीं मिला। इससे राज्य के पारा शिक्षक आक्रोशित हैं।
उन्होंने कहा कि अब आगे अगर झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों को सेवा शर्त नियमावली को लेकर फिर से तारीख पर तारीख दी, तो पारा शिक्षक आंदोलन करने को विवश हो जायेंगे।
नियमावली की दिशा में सरकार द्वारा ठोस कदम नहीं उठाये जाने के कारण आंदोलन की रणनीति बनाने को लेकर झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ संथाल परगना के दौरे पर है।
इस सिलसिले में 21 नवंबर को साहेबगंज में बैठक होगी। सरकार को उसका वादा याद दिलाने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट से मशाल जलेगी। यह राज्य के सभी जिलों में अनवरत चलता रहेगा।
प्रदेश महासचिव विकास कुमार, प्रधान सचिव सुमन कुमार आदि ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने खुद मीडिया, संगठन और आला अधिकारियों के सामने एलान किया है कि आकलन परीक्षा में असफल पारा शिक्षकों को वेतनमान तो नहीं मिलेगा, लेकिन उन्हें पारा शिक्षक पद सेहटाया नहीं जायेगा। शिक्षा मंत्री को अपना वादा पूरा करना होगा।
बैठक में धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव नसीमुद्दीन अंसारी ने किया। मौके पर बाबुल झा, शफीक आलम, तापेश्वर देव, देवेंद्र गुप्ता, जहीरुद्दीन अंसारी, रसिक हेंब्रम, बालेश्वर दास, राजेश कुमार, रवि किरण किस्कू, उदय कुमार, नीलम कुमारी देवी, कमल किशोर, नरेश कुमार मेहरा, नूरुल इस्लाम, सुभाष दास आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रविंद्र कुमार ने किया।