धनबाद: बीबीएमकेयू के डिग्री कॉलेजों में स्नातक सेमेस्टर वन की बची हुई सीटों पर एडमिशन के लिए चांसलर पोर्टल खुल गया है।
चांसलर पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर है।
धनबाद और बोकारो के सभी एफिलिएटेड कॉलेजों में सभी विषयों में एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है। अंगीभूत कॉलेजों में सिर्फ वोकेशनल और जेनरल कोर्स में सीटें खाली हैं।
यूनिवर्सिटी एडमिशन सेल ने पहली से चौथी सेलेक्शन लिस्ट में सेलेक्ट होने के बाद भी किसी कारणवश एडमिशन नहीं लेनेवाले विद्यार्थियों को भी एक मौका दिया है।
ऐसे छात्र 26 नवंबर तक स्पेशल ड्राइव एडमिशन के तहत सीधे कॉलेज में फॉर्म जमा करके खाली विषय में एडमिशन हासिल कर सकते हैं।