मुंबई: शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि दंगा करने वाला किसी धर्म, जाति या पार्टी का नहीं रहता है, वह सिर्फ दंगाई ही होता है।
राज्य के कई जिलों में जिसने भी दंगा भड़काया है, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
संजय राऊत ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में कई जिलों में हुए दंगों के बाद उद्धव सरकार दंगाइयों पर कठोर कार्रवाई कर रही है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल पूरी क्षमता के साथ सक्रिय हैं।
इसके बाद भी भाजपा दंगाइयों के विरुद्ध कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर आंदोलन कर रही है। भाजपा का यह आंदोलन समझ से परे है। राऊत ने कहा कि दंगा करने वाला किसी जाति, धर्म अथवा पार्टी का नहीं होता है, वह सिर्फ दंगाई ही रहता है, यह बात भाजपा नेताओं को समझना चाहिए।
शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस रजा अकादमी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन फडणवीस की मांग से पहले ही यह काम गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने शुरू कर दिया है।
राऊत ने कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने रजा अकादमी पर कार्रवाई क्यों नहीं की। उस समय भी रजा अकादमी ने कई जगह दंगा भड़काने का काम किया था।
उल्लेखनीय है कि फडणवीस ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि वह अमरावती में हुए दंगे के मामले में एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उन्होंने रजा अकादमी के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की थी।