गुमला: आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को गुमला जिलांतर्गत सदर प्रखंड के अम्बोवा में अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता, चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा में श्रम अधीक्षक एतवारी महतो, सिसई प्रखंड के भुरसो में जिला मत्स्य पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, भरनो प्रखंड के डुम्बो में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी कालीपद महतो तथा पालकोट प्रखंड के बिलिंगबेरा में जिला नियोजन पदाधिकारी अश्विनी कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में शिविर लगाकर सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
साथ ही संबंधित पंचायतवासियों से उनकी समस्याओं एवं मांग संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।
आज आयोजित पंचायतस्तरीय शिविरों में संबंधित पंचायतवासियों के साथ-साथ सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की ऑन-द-स्पॉट स्वास्थ्य जाँच की गई तथा उन्हें कोविड टीकाकरण का डोज दिलाते हुए उन्हें कोविड टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया गया।
सोना-सोबरन धोती/लुंगी-साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच वस्त्र वितरण किया गया।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा कंबल वितरण के साथ-साथ पेंशन योजनांतर्गत लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्रों का वितरण तथा नए आवेदकों से पेंशन का लाभ स्वीकृत करने के लिए आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ पेंशन के लिए प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर जाँचोपरांत स्वीकृति एवं लाभुकों को पेंशन प्राप्त करने में होने वाली समस्याओं का निराकरण किया गया।
चैनपुर बेंदोरा पंचायत शिविर में आवेदन एवं लाभांश का विवरण
चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा पंचायत में आयोजित पंचायत स्तर शिविर में मनरेगा योजनांतर्गत 27, सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत 12, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 53, खाद्य सुरक्षा के 45, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 06, बाल विकास परियोजना से संबंधित 12, प्रधानमंत्री आवास के 09, केसीसी के 08, स्वास्थ्य विभाग के 05, सर्व शिक्षा अभियान के 03, राजस्व विभाग दाखिल-खारिज के 07 तथा वन विभाग के 01 मामले का निष्पादन किया गया।
साथ ही 33 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी-लुंगी तथा 83 जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं 07 सेवानिवृत कर्मियों के पी.पी.ओ का वितरण किया गया।