धनबाद : सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय, सिंदरी के दो शिक्षकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत सिंदरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दोनों पर एक नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने का आरोप है।
वहीं, स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार और उप प्राचार्य रंजना सिंह के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया गया है। इन दोनों पर इस मामले में कार्यवाही नहीं करने और पीड़िता को धमकी देने का आरोप है।
बता दें कि नाबालिग छात्रा की मां ने सिंदरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। इसमें उन्होंने पुलिस को बताया है कि एक और दो नवंबर को स्कूल के संगीत शिक्षक और कंप्यूटर शिक्षक ने बुरी नीयत से सीढ़ी के पास और क्लासरूम में उनकी नाबालिग बेटी का हाथ पकड़ा।
छात्रा ने हाथ छोड़ने का आग्रह भी किया, लेकिन वे नहीं माने।इस घटना की जानकारी छात्रा ने अपनी मां को दी। उसके बाद छात्रा की मां और अन्य परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर प्राचार्य और उप प्राचार्य से इसकी शिकायत की और कार्रवाई की मांग की।
प्राचार्य द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर परिजनों ने थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी।इधर, स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि 12 नवंबर को मिले आवेदन के आधार पर दोनों आरोपी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
मामले की जांच के लिए तीन महिला शिक्षकों और एक सेवानिवृत्त शिक्षक की टीम का गठन किया गया है। आरोपी कंप्यूटर शिक्षक ने कहा है कि वह जांच में सहयोग करेंगे। वहीं, संगीत शिक्षक अपने बेटे की शादी में रांची गये हुए हैं।