रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक मंगलवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने की।
बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन भी उपस्थित थे।
झामुमो महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि बैठक में कई निर्णय किए गए, जिसमें पार्टी का 12वां महाधिवेशन राजधानी रांची में आयोजित होगा।
यह अधिवेशन 18 दिसंबर को हरमू स्थित सोहराय भवन में एक दिवसीय आयोजित किया जाएगा। इस महाधिवेशन में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और पार्टी के तमाम विधायक, केंद्रीय समिति के सदस्य सहित कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि महाअधिवेशन के पहले पार्टी के सभी कमेटियों को भंग किया जाएगा। आगामी महाअधिवेशन में नयी कमेटी बनाने की दिशा में कार्य होगा।
यह अधिवेशन राज्य सरकार के जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत ही किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक इस अधिवेशन में सरकार के दो साल के कार्यकाल, बीते 15 नवंबर को शुरू ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान सहित आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति बनायी जायेगी।
बैठक में मंत्री चंपई सोरेन, हफीजुल हसन, जोबा मांझी, स्टीफन मरांडी, सहित पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।