रांची: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले (आरसी-47 ए / 96) में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसके शशि की अदालत में बहस जारी है।
मंगलवार को डॉ ललितेश्वर प्रसाद यादव और डॉक्टर शिवनंदन प्रसाद की ओर से बहस हुई।
सीबीआइ के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि दोनों डॉक्टरों ने बताया कि आपूर्तिकर्ता से सामान लेने के बाद उन्हें रिसीविंग देते थे।
आपूर्तिकर्ता ट्रक में माल ढोने की बात कहते हैं । जबकि देशभर के डीटीओ ने जांच में पाया कि स्कूटर और ऑटो से माल ढोया गया है। मामला पशुपालन घोटाला आरसी-47 ए / 96 डोरंडा कोषागार से 139. 35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है।
इस मामले में लालू सहित कई राजनीतिज्ञ, सचिव स्तर के पूर्व अधिकारी, डॉक्टर व आपूर्तिकर्ता सहित 110 आरोपियों की ओर से बहस चल रही है। इस मामले में 64 में आरोपियों की ओर से बहस हुई।