मेदिनीनगर: धान खरीदारी में जिला प्रशासन द्वारा घोटाले का पर्दाफाश किये जाने के बाद आजसू के केंद्रीय सचिव सह गढवा जिला प्रभारी सतीश कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि झारखंड में धान के क्रय में जमकर लूट हुआ है।
यह एक बड़ा घोटाला है। केवल पलामू के 13 अंचल में अब तक 500 करोड़ का घोटाला सामने आया है। इस वर्ष के पहले कि जांच होगी तो परत दर परत मामला सामने आयेगा। सतीश ने कहा कि लंबे समय से घोटाला का खेल खेला जा रहा है।
उपायुक्त शशि रंजन ने इस फर्जीवाड़ा का खुलासा किया है, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिस किसान को 10 क्विंटल धान पैदावार करने कि क्षमता है।
उनका फर्जी आई डी बनाकर 300 क्विंटल धान का क्रय किया है। चावल कुटने के मिल में धान की कुटाई कर चावल बना कर सप्लाई किया गया। यदि क्रसर और दाल मिल की जांच होगी तो इसमें भी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आयेग।
इस धान क्रय में एफसीआई, जेएसएफसी समेत कई बडे-बडे अधिकारियों की संलिप्तता सामने आएगी। आजसू घोटाले का आरोपित सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अबिलम्ब गिरफ्तार किया जाए साथ ही चल अचल सम्पत्ति जब्त की जाय।
इस मामले को लेकर आजसू क्रमबद्ध आंदोलन करेगी।