रांची: यह पहला मौका है जब देश के किसी राज्य सरकार ने खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता करते हुए राष्ट्रीय फेडरेशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में अपनी टीम भेजने का फैसला किया है।
खेल विभाग नेशनल वूमेन फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए चयनित 20 खिलाड़ियों को गुरुवार को फ्लाइट से केरल में भेजेगा।
पिछले दिनों राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन व् झारखण्ड टीम को संतोष ट्रॉफी और नेशनल वुमन फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने से वंचित करने संबंधित आदेश जारी किया था।
इसके बाद राज्य सरकार के मजबूत हस्तक्षेप के बाद राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन के तकनीकी पदाधिकारियों ने रांची के खेलगांव स्थित बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेल निर्देशक की उपस्थिति में ट्रायल का आयोजन किया।
राष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन ने तकनीकी सदस्यों को झारखंड भेजकर नेशनल वूमेन चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल लिया।