रांची: टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गेट देवी मंडप के समीप से गुरुवार को एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार युवक की शिनाख्त आरागेट निवासी आश्रित लकड़ा( 25) के रूप में की गई है। परिजनों का आरोप है कि हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया है। मृतक ईंटा-बालु सप्लाई का काम करता था।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया । फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है।