पाकुड़: महेशपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में कालाजार की पहचान के लिए गुरुवार को रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर बीडीओ उमेश मंडल तथा सीओ रितेश जयसवाल मौजूद थे। मौके पर बतौर प्रशिक्षक डब्ल्यू एच ओ के कंसल्टेंट प्रवीण कुमार एवं केयर इंडिया के डी पी ओ विक्रम कुमार राणा ने रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर्स को प्रशिक्षण दिया।
दोनों प्रशिक्षकों ने मौके पर मौजूद रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर्स को कालाजार के बावत विस्तृत जानकारी दी और बताया कि कालाजार के संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर भेजने के काम में सहयोग करें।
मौके पर मलेरिया निरीक्षक किशोर कुमार मंडल, निगरानी निरीक्षक शंकर कुमार लाल, केटीएस राज किशोर प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं रूरल हेल्थ प्रैक्टिशनर्स मौजूद थे।
मौके पर प्रशिक्षकों ने बताया कि कालाजार बीमारी के उन्मूलन को लेकर इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, ताकि सुदूर ग्रामीण इलाकों में कालाजार के संदिग्ध मरीजों की पहचान कर उनका सही समय पर इलाज किया जा सके।