रांची: प्राइवेट स्कूल एंड वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान नर्सरी से ऊपर के बच्चों के स्कूल खोलने की मांग की।
साथ ही 2019 में रघुवर दास शासनकाल में आरटीई में किए गए संशोधन को निरस्त करने एवं प्रति वर्ष निजी विद्यालयों को मान्यता के नाम पर परेशान करने और मान्यता के लिए जमीन की बाध्यता कानून को समाप्त करने की भी मांग की।
पासवा की ओर से इस बात के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया गया कि उन्होंने हमेशा पठन पाठन को लेकर गंभीरता दिखाई है।
पासवा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संजीदगी दिखाते हुए पहले कक्षा नौ से 12 तक, फिर कक्षा एक से आठ तक के स्कूल खोलने का काम किया, लेकिन अब आम लोगों की भी यह राय है बिना देर किए हुए नर्सरी से ऊपर के बच्चों का भी स्कूल खुल जानी चाहिए।
पासवा ने झारखंड सरकार से कैबिनेट में और आपदा प्रबंधन की बैठक में इस बात का फैसला किए जाने का अनुरोध किया है कि अब सभी कक्षा के बच्चों का स्कूल खुल जाना चाहिए।
इस संदर्भ में रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस संदर्भ में कैबिनेट के सहयोगियों से चर्चा करेंगे और मुख्यमंत्री से स्कूल खोलने पर बात करेंगे।