रांची : दो सिर जैसी बीमारी से ग्रसित बच्चे को मां-बाप रिम्स में छोड़कर भाग गये। यह बच्चा अभी रिम्स में ही है।
बच्चा तीन दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा। बच्चे का इलाज रिम्स के न्यूरो सर्जन डॉ सीबी सहाय की देखरेख में हो रहा है। वहीं, बच्चे की देखभाल करुणा संस्था के लोग कर रहे हैं।
करुणा संस्था के लोगों ने बच्चे को पालने की बात कही है।डॉ सीबी सहाय ने कहा कि बच्चे को जन्मजात बीमारी है। इस बीमारी में सिर के पीछे भाग का हिस्सा और सीएसएफ बाहर निकलकर एक थैली की तरह बन जाता है, जो ठीक सिर की तरह दिखता है
। मेडिकल भाषा में इसे ओसिपिटल मेनिनजो इंसेफलाइसिल कहा जाता है।उल्लेखनीय है कि बच्चे के पिता ने उसकी मां को कुछ दिन पहले रिम्स में भर्ती कराया था।
भर्ती कराने के दौरान दोनों ने पता भी गलत लिखवाया था। शायद बच्चे के माता-पिता को पहले से इस समस्या का अंदाजा था। बुधवार को बच्चे को नियोनेटल आईसीयू में भर्ती करने के बाद घरवाले चले गये।
इस घटना के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को बचाने की जिम्मेदारी उठा ली। वहीं, रिम्स प्रबंधन ने सीडब्ल्यूसी को बच्चे के अकेले होने की सूचना दी।
सीडब्ल्यूसी से पता चलने के बाद करुणा संस्था के लोग बच्चे के साथ खड़े हुए। रिम्स में करुणा संस्था के लोग बच्चे की देखभाल कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार बच्चे के माता-पिता राज्य के बोकारो जिला के रहनेवाले हैं।