‘आप’ सांसद संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

News Aroma Media
2 Min Read

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (AAP) पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को एक बार फिर मोबाइल पर किसी ने जान से मारने की धमकी दी है। शुक्रवार को उन्होंने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आप पार्टी के उप्र प्रभारी संजय सिंह ने शुक्रवार रात ट्वीट कर बताया कि मुझे फिर गोली मारने की धमकी मिली है। उनका कहना है कि अजीत त्यागी के नम्बर पर डायवर्ट रहता है।

गुरुवार की रात 9:30 बजे 9772277354 से एक कॉल आई। फोन अजीत ने उठाया और सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह संजय से बात करना चाहता है।

अजीत मुझे अभी मोबाइल देते तभी कॉलर ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि संजय सिंह को गोली मार देंगे मुझे पहले भी इस प्रकार की धमकी दी गई है।

इसके बाद संजय ने एक ट्वीट में कहा कि मुझे फिर गोली मारने की धमकी मिली है। शायद कुछ लोग मुझे जान से मारना चाहते है कोई बात नहीं, लेकिन मैं उन कायर गुंडों को बताना चाहता हूं कि जुर्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना बंद नहीं करुंगा लखनऊ पुलिस इसे संज्ञान में ले।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी नम्बर से कॉल आई थी मरे सहयोगी अजीत पर कॉल डायवर्ट थी।

Share This Article