गिरिडीह: अगवा जमीन कारोबारी शमशेर आलम को जिले के बगोदर थाना की पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी एक पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और सात मोबाइल भी जब्त किये हैं।
पुलिस ने जमीन कारोबारी शमशेर आलम को हजारीबाग के विष्णुगढ़ के खड़ना जंगल से बरामद किया। जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी को एनएसपीएम गिरोह के सरगना उमेश दास उर्फ उमेश गिरि ने अपने गिरोह के साथियों के साथ ही अपहरण किया था।
बताया जा रहा है कि उमेश गिरि गिरोह के तीन अपराधी, बगोदर थाना क्षेत्र के अटकाडीह निवासी खेगेंदर मंडल, विष्णुगढ़ के सोकात अंसारी और राजकुमार दास को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने एक आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर खड़ना जंगल में छापामारी की थी। देर रात पुलिस जब जंगल में घुसी, तो पुलिस को देखते ही सारे अपराधी जमीन कारोबारी को जंगल में छोड़कर फरार होने लगे, लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को घेरकर दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि जमीन कारोबारी को छोड़ने के एवज में अपहरणकर्ता एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की फिराक में थे।