दुमका : जामा थाना की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
इनमें जामा थाना क्षेत्र के फड़ासिमल गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के तीन आरोपी भी शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, जामा थाना क्षेत्र के ही फड़ा सिमल गांव में पिछले दिनों 54 बीघा जमीन को लेकर खूनी संघर्ष की घटना हुई थी।
इसमें एक पक्ष के पथल दर्वे की मौत हो गयी थी। घटना को लेकर जामा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
दूसरे मामले में जामा थाना क्षेत्र के ही लोधना गांव के रहनेवाले बाबूसल मरांडी पिछले 17 साल से फरार चल रहा था, जिसे लाल वारंटी घोषित किया गया था।
उसे एसपी अंबर लकड़ा के आदेशानुसार समकालीन अभियान चलाकर छापामारी में गिरफ्तार किया गया।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बाबूसल मरांडी कई वर्षों से कश्मीर में रहकर काम कर रहा था। हाल ही में वह धान काटने के लिए गांव आया था।
बाबूसल मरांडी पर मारपीट करने का आरोप था, जिसके बाद से वह पिछले 17 साल से फरार था।वहीं एक अन्य मामले में दूसरा अभियुक्त कुंडाडीह गांव के मोटका पुजहर के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
वह पिछले आठ महीने से फरार चल रहा था। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को ही जेल भेज दिया।