लोहरदगा : उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए लोहरदगा जिला पुलिस ने पोस्टर अभियान शुरू किया है।
इसके तहत पुलिस जगह-जगह पोस्टर चिपकाकर लोगों से आग्रह कर रही है कि उग्रवादियों के संबंध में कोई भी सूचना है, तो इसकी जानकारी पुलिस को दें।
सूचना देनेवालों को इनाम दिया जायेगा।पुलिस उपाधीक्षक अभियान दीपक पांडे ने कहा कि समाज में नक्सलवाद के कारण रुके विकास को बढ़ाना तभी संभव है, जब हमारे क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह से खत्म होगा और इसे खत्म करने में पुलिस प्रशासन को लोगों का सहयोग चाहिए।
पुलिस द्वारा जगह-जगह चिपकाये गये पोस्टर में अधिकारियों के नंबर भी दिये गये हैं।
इन नंबरों पर सूचना देने की अपील
एसपी लोहरदगा – 9431706218, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान- 9431361304, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय- 9431361305, एसडीपीओ- 9431129614, पुलिस निरीक्षक लोहरदगा- 9431364917, पुलिस निरीक्षक किस्को- 9801497025, थाना प्रभारी कुड़ू- 9431706221, थाना प्रभारी पेशरार- 9430329334, थाना प्रभारी किस्को- 9431706223, थाना प्रभारी जोबांग- 7667534719, थाना प्रभारी सेरेंगदाग- 8789211379 है।
सूचना देनेवालों के लिए अलग से तीन नंबर भी जारी किये गये हैं, जिनमें 9431706118, 9431706218 और 8987641352 शामिल हैं।
बता दें कि पुलिस द्वारा जारी किये गये पोस्टर में उग्रवादियों के संबंध में जानकारी दी गयी है। इसमें इन उग्रवादियों का नाम शामिल
किया गया है :-
• रिजनल कमांडर रविंद्र गंझू (पुत्र रामअवतार गंझू, हेसला बांझी टोली, थाना चंदवा, जिला लातेहार)। इस पर 15 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• जोनल कमांडर बलराम उरांव (पुत्र पन्ना उरांव, रेहलदाग, थाना लातेहार)। इस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• जोनल कमांडर मुनेश्वर गंझू (पुत्र सुरेश गंझू, मड़मा, थाना चंदवा, जिला लातेहार)। इस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• जोनल कमांडर चंदन सिंह खेरवार उर्फ सजीवन खेरवार उर्फ बैजनाथ उर्फ शत्रुघन मिस्त्री (पुत्र स्व गनौरी सिंह, माइल मतलौंग, थाना मनिका, जिला लातेहार)। इस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• सब-जोनल कमांडर अधनु गंझू (पुत्र खैटा गंझू, ग्राम मरमा, थाना चंदवा, जिला लातेहार)। इस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• सब-जोनल कमांडर बालक गंझू (पुत्र स्व मंगरा गंझू, दूधीमाटी, जिला लातेहार)। इस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• सब-जोनल कमांडर शीतल मोची (पुत्र स्व कालीराम, हुंडरा टांड़, बालूमाथ, जिला लातेहार)। इस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• सब-जोनल कमांडर चंद्रभान पहन (पुत्र बिगना उरांव, उगरा मेढ़ो, थाना सेन्हा, जिला लोहरदगा)। इस पर पांच लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• एरिया कमांडर अनिल तूरी (पुत्र भोंदुवा तूरी, ग्राम चैनपुर, थाना पेशरार, जिला लोहरदगा।
पोस्टर में रविंद्र गंझू के दस्ता सदस्य एवं कमांडर के भी नाम हैं। इनमें निम्नलिखित लोग शामिल हैं-
• एरिया कमांडर गोविंद बिरीजिया (पुत्र किशुन बिरीजिया, ग्राम पुतरार, थाना पेशरार, जिला लोहरदगा)। इस पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• एरिया कमांडर काजेश गंझू (पुत्र सूरजनाथ गंझू, ग्राम हेसला बांझी टोली, थाना चंदवा, जिला लातेहार)। इस पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया है।
• दस्ता सदस्य दिनेश नगेशिया उर्फ दिनेश्वर नगेशिया (पुत्र रामनाथ नगेशिया, लावापानी पेशरार, जिला लोहरदगा)। इस पर एक लाख रुपये का इनाम है।
• दस्त सदस्य जतरू खेरवार (पुत्र सोकरो खेरवार, पुतरार, थाना पेशरार, जिला लोहरदगा)। इस पर एक लाख रुपये का इनाम है।
• उदय उरांव (पुत्र स्व सुकरा उरांव, मुरहू करचा छापर टोली, थाना पेशरार, जिला लोहरदगा)। है.
• मारकूस नगेशिया उर्फ मुदेश नगेशिया (पुत्र स्व जगमोहन नगेशिया, इचवाटांड़, थाना पेशरार, जिला लोहरदगा)।
• विष्णु दयाल नगेशिया (पुत्र स्व बिरसा नगेशिया, इचवाटांड़, थाना पेशरार, जिला लोहरदगा)।
• सूरजनाथ खेरवार उर्फ गुड्डू (पुत्र बालकिशुन खेरवार, बुलबुल, थाना पेशरार, जिला लोहरदगा)।
जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चिपकाये जा रहे पोस्टर में कहा गया है कि ये खतरनाक नक्सली हैं, जो हिंसा के कई मामलों में सरकार द्वारा वांछित है।
अगर इनके बारे में किसी तरह की सूचना हो, तो संपर्क नंबर पर सूचित करें। सूचना देनेवालों को नकद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा। साथ ही सूचनादाता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।