रांची: पुंदाग ओपी गेट के पास तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ने सोमवार सुबह स्कूटी सवार को कुचल दिया। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात होते ही पुंदाग ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। इसके बाद स्कॉर्पियों और स्कूटी को जब्त कर थाने ले आयी।
पुनदाग ओपी प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है।