रांची: रेलवे ने खराब मौसम और कोहरे की वजह से रांची से पटना जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया है। इस संबंध में साउथ ईस्टर्न रेलवे की ओर से सोमवार को ट्विटर पर जानकारी दी गयी है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12365 और 12366 की यात्रा इस दौरान बाधित हो सकती है।
PASSENGERS TO NOTE:#RailParivar pic.twitter.com/iXc0J4YPhr
— South Eastern Railway (@serailwaykol) November 29, 2021
इस दौरान ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची दिसंबर की तीन, दस, 17, 24 और 31 तारीख को रद्द रहेगी।
जनवरी की सात, 14, 21, 28 और फरवरी की चार, 11, 18, 25 तारीख को रद्द हो सकती है।
वहीं दूसरी ओर ट्रेन संख्या 12366 रांची-पटना दिसंबर की तीन, दस, 17, 24, 31 तारीख, जनवरी की सात, 14, 21, 28 और फरवरी की चार, 11, 18 और 25 तारीख को रद्द रहेगी।
रेलवे ने खराब मौसम की वजह से ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।