रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने हेमन्त सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है।
उन्होंने सोमवार को कहा कि झारखंड की झामुमो, कांग्रेस एवं अन्य दलों की गठबंधन वाली हेमन्त सरकार ने अपने किसी भी वादे व घोषणा पर अमल नहीं किया है, चाहे पांच लाख युवाओं को हर साल रोजगार की बात हो, बेरोजगारी भत्ता देने को बात हो, गरीबों को तीन कमरे का घर देने की बात हो, किसानों को 25 सौ रुपये धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य या अन्य कोई वादा हो।
इन्हीं वादों की तरह 2021 नियुक्ति वर्ष की घोषणा भी फेल होती नजर रही है।
उन्होंने कहा कि साल गुजरने को मात्र एक महीने बचे हैं लेकिन सरकार की तरफ से नियुक्तियों के लिए अभी तक कोई पहल दिख नहीं रही है, न ही अभी तक कोई इस सम्बन्ध में विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।
इस सरकार ने अपने सारे वादे और घोषणाओं को पूरा न कर जनता को ठगने का काम किया है।