रांची: बुंडू थाना क्षेत्र के धुर्वा मोड़ फ्लाईओवर के उपर से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान जमशेदपुर निवासी शिव कुमार के रूप में हुई है। शिव कुमार के शरीर में चाकू से वार और चोट के कई निशान है।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस गश्ती दल को सड़क पर से एक युवक का शव मिला। इसके बाद जांच के क्रम में युवक की शिनाख्त जमशेदपुर निवासी शिव कुमार के रूप में की।
पुलिस ने शिव के परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मंगलवार को परिजन बुंडू थाना पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि शिव सोमवार को दोपहर डेढ़ बजे अपने दोस्त के साथ एक दोस्त कुंदन पाठक की बारात जाने के लिए घर से निकला था। उसके साथ उसके चार अन्य दोस्त थे।
उनमें से दो उनके पड़ोसी है। परिजनों ने शव को देखकर हत्या की आशंका जतायी है। शिव कुमार सिक्किम में रह कर डिप्लोमा कर रहा था।
परिजनों के बयान के बाद पुलिस उसके दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिये गये धीरज और जिप्पी ने घटना के बारे कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहे है।
एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। दो लोगों को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है।