पटना: विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज राज्य विधान परिषद पोर्टिको में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों को धक्का दिया और वहां से निकालना शुरू कर दिया।
दरअसल 12:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के पूर्व विपक्ष पोर्टिको में प्रदर्शन कर रहा था, जिसका नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी कर रही थी।
पत्रकार प्रदर्शन के कवरेज के लिए पहुंचे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने सभी को सदन पोर्टिको से धक्का देकर निकालना शुरू कर दिया। घटना में कुछ पत्रकारों को चोट भी आयी है।
कुछ पत्रकारों का कैमरा और मोबाइल भी टूट गया। इससे नाराज होकर पत्रकार वहीं धरने पर बैठ गये।
पत्रकारों का कहना है कि वे विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया ले रहे थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी।
पत्रकारों का कहना है कि विधान परिषद में समाचार संकलन को लेकर कोई सिस्टम नहीं होने की वजह से अक्सर यह स्थिति उत्पन्न होती है।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता सदन पोर्टिको में प्रदर्शन करते हैं, वह बाहर नहीं आते। इसलिए पत्रकारों को ही पोर्टिको के पास जाना पड़ता है।
ऐसी स्थिति में सुरक्षाकर्मी उनके साथ धक्का-मुक्की करते हैं। पत्रकारों का कहना है कि इस समस्या का समाधान अध्यक्ष को निकालना चाहिए। देश के चौथे स्तम्भ का अपमान नहीं सहा जायेगा।