लोहरदगा: उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने आज किस्को प्रखण्ड के तिसिया ग्राम स्थिति ब्रिकेटिंग प्लांट शेड का उद्घाटन किया।
इस शेड का निर्माण हिंडाल्को प्रबंधन इंडस्ट्रीज के सीएसआर मद के कुल 3.5 लाख रुपये की राशि से डेढ़ माह में किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि आज से दो माह पहले तक इस जगह में काफी जलजमाव हो जाता था। शेड नहीं होने की वजह से ब्रिकेटिंग निर्माण के लिए लाये गये सूखे पत्ते बारिश की वजह से गीले हो जा रहे थे लेकिन अब शेड बन जाने से उत्पादन में वृद्धि होगी।
पत्तों को सुरक्षित रखने में आसानी होगी। ब्रिकेटिंग प्लांट के लिए अलग से ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन जल्द विद्युत प्रमण्डल की ओर से किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि लोग अपने अधिकारों को जानें और सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लें। 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक राज्य सरकार के निर्देश पर आपके अधिकार-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसमें अधिक से अधिक संख्या में अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दें और योजनाओं का लाभ पायें। खाद्यान्न के लिए राशन कार्ड, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, बिरसा आवास आदि के लिए आवेदन दें। इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।