जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के लोको रेलवे फाटक पर मंगलवार को शटिंग करने के दौरान एक इंजन बेपटरी हो गयी। हालांकि, इस घटना से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार इसकी सूचना रेल अधिकारियों को सायरन के माध्यम से दी गयी।
घटना के बाद मौके पर वरीय रेल अधिकारी जांच के क्रम में पहुंचे और युद्ध स्तर पर रेल कर्मचारियों को काम में लगाकर इंजन को पटरी पर लाने का काम शुरू कराया।
रेल अधिकारियों ने मालगाड़ी बेपटरी होने की घटना के बाद अधीनस्थ अधिकारियों को सतर्क कर दिया है। इसके अलावा दुर्घटनाओं में कमी करने का भी आदेश दिया है।