जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के सोनारी थाना पुलिस ने मंगलवार को निर्मलनगर में छापेमारी कर कुख्यात अजय गौड़ सहित पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
इनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली और एक सफारी गाड़ी बरामद किया गया है।
पुलिस सभी से थाने में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपितों में अजय गौड़, विशाल लोहार, सूरज मछुआ, प्रताप महानंद और मनीष सिंह सरदार शामिल हैं।
उनके साथ पौतिक धीवर और एक अन्य दोस्त भी साथ में थे। सभी अपराध की योजना बना रहे थे कि पुलिस ने छापामारी की, जिसमें पांच लोग पकड़े गए, जबकि दो अपराधी फरार हो गए।
अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उनका फरार साथी प्रताप महानंद सफारी गाड़ी का ड्राइवर है। सफारी गाड़ी से ही किसी भी कांड को अंजाम दिया जाता था।
उसी गाड़ी से ये लोग मरीन ड्राइव में लूटपाट करते थे। उक्त गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरोह ने 28 अक्टूबर को नाई की दुकान से रंगदारी मांगी और कुर्सी लूट लिया था।
इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा कई जगह पर लूटपाट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन आरोपितों में अजय गौड़ दो दिनों पहले ही जेल से ही छूटा है। वह कुख्यात अपराधी है।