साहेबगंज : कोरोना महामारी के वक्त से जिन ट्रेनों का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जा रहा था, अब उन ट्रेनों को पहले की तरह सामान्य नंबर से चलाया जा रहा है।
हालांकि, इनका किराया कम नहीं किया गया है।बता दें कि कोरोना काल में ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि अब रेलवे बोर्ड की ओर से रेल मंडलों को निर्देश दिया गया है कि इन ट्रेनों के नंबर के आगे लगे जीरो (शून्य) को हटाकर पहले के नंबर से ही उन्हें चलाया जाये।
फरक्का एक्सप्रेस, गया-हावड़ा, ब्रह्मपुत्र मेल, हावड़ा-जलमलपुर, मालदा-पटना एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस के नंबरों के आगे लगे जीरो को हटाकर सामान्य नंबर के साथ उनका परिचालन किया जा रहा है।
कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अबतक शुरू नहीं इधर, कोरोना संक्रमण के वक्त से ही साहेबगंज रेलखंड पर बंद कई जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अभी तक बहाल नहीं किया गया है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। रेलवे अधिकारी ने इन ट्रेनों को जल्द
चलाये जाने की उम्मीद जतायी है।बता दें कि कोरोना काल से अब तक अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर, अजीमगंज-सहेबगंज पैसेंजर, साहेबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर, रामपुरहाट-गया पैसेंजर, साहेबगंज-मालदा टाउन पैसेंजर, गया-जलमलपुर पैसेंजर, गया-जमालपुर पैसेंजर समेत कई जोड़ी ट्रेनों का परिचालन बंद है।