पाकुड़: महेशपुर थाना क्षेत्र के रोलाग्राम गांव में लगे लक्ष्मी मेले में विगत 14 नवंबर को आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसको लेकर महेशपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।
सोमवार की देर रात अनुसंधान के क्रम में रोलाग्राम गांव स्थित पांच अप्राथमिकी अभियुक्तों को अनुसंधानकर्ता जेएसआई सतीश कुमार ने पुलिस बल के साथ मिलकर गिरफ्तार किया।
अप्राथमिकी अभियुक्तों में अब्दुल सुकूर अंसारी(22), अबुल कासिर अंसारी(19), इसराइल अंसारी(25), परवेज अंसारी(20) आमिर शेख(23) सभी थाना क्षेत्र के रोलाग्राम गांव के हैं।
मंगलवार को सभी अप्राथमिकी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। पूछताछ के दौरान इन अप्राथमिकी अभियुक्तों ने पुलिस के समक्ष अपनी संलिप्तता की स्वीकार की है।
उल्लेखनीय है कि घटना के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त रोलाग्राम के मुनमुन मियां को पहले ही महेशपुर पुलिस 15 नवंबर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।