सिमडेगा: बानो पुलिस ने तीन साल से फरार हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
निर्वाहन नायक साहूबेड़ा नावाटोली निवासी की हत्या 2018 में साहूबेड़ा के रिची टोंगरी में किया गया था, जिसमें बेचन सिंह रानिया थाना क्षेत्र के कोनबीरकेल निवासी को हत्या का आरोपी बनाया गया था
. घटना के बाद से वह फरार था, जिसकी तलाश बानो पुलिस को तीन साल से थी. बानो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उकावली बाजार से बेचन सिंह को गिरफ्तार किया.
पुछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया. मौके पर बानो थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई नरेश मरांडी एवं बानो पुलिस बल मौजूद थे.