गुमला : खाना मिलने में हुई देरी से नाराज पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना कामडारा थाना क्षेत्र के पारही गांव में सोमवार को हुई।
पुलिस ने आरोपी पति को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।बताया जा रहा है कि कामडारा थाना क्षेत्र के पारही गांव निवासी कमल साहू की शादी कामडारा थाना क्षेत्र के ही सुरहू नवाटोली गांव निवासी तारा देवी (22 वर्ष) से सात महीने पहले हुई थी।
कमल साहू पेशे से ऑटो चालक है।
कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि कमल साहू ने सोमवार (29 नवंबर) को दिन के लगभग 11 बजे कामडारा से घर लौटने के बाद अपनी पत्नी तारा देवी से खाना मांगा।
तारा देवी ने उसे खाना देने में थोड़ी देर कर दी। इससे नाराज कमल साहू तारा देवी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। उसी दौरान सिर में चोट लगने से तारा देवी बेहोश हो गयी, जिसके बाद उसके पति कमल साहू ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इधर, तारा देवी की हत्या की खबर मिलते ही मृतका के मायके सुरहू नवाटोली गांव की सुमन देवी और बबीता देवी के नेतृत्व में 20-25 की संख्या में महिलाएं सोमवार की रात कामडारा थाना पहुंचीं और जमकर हंगामा किया।
महिलाएं पुलिस से आरोपी को पकड़कर उनके हवाले करने की मांग कर रही थीं। ये सभी महिलाएं हाथ में केरोसिन तेल भी लेकर आयी थीं।
कामडारा थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार और ओडी इंचार्ज भगवान प्रसाद गौड़ ने किसी तरह सभी महिलाओं को समझा-बुझाकर वापस उनके घर भेजा। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी कमल साहू को गिरफ्तार कर लिया।