नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की निचली अदालत के एक जज को इस बात के लिए फटकार लगाई कि वो अपने न्यायिक कार्य से छुट्टी लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का अवलोकन कर रहे थे।
जस्टिस नागेश्वर राव ने निचली अदालत के जज से पूछा कि आप यहां क्या कर रहे हैं, आप अपनी कोर्ट की कार्यवाही कब शुरू करेंगे।
दरअसल, दिल्ली की निचली अदालत के एक जूनियर सिविल जज ने याचिका दायर की है।
उनकी ओर से वरिष्ठ वकील पीएस पटवालिया ने कहा कि जूनियर सिविल जज और सीनियर सिविल जज के काम एक जैसे होते हैं लेकिन उच्च न्यायपालिका के लिए उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाता है।
तब कोर्ट ने कहा कि वे इस बारे में कोई आदेश पारित नहीं करेंगे। वे ये देखेंगे कि दूसरे हाईकोर्ट इस बारे में क्या करते हैं।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को जब ये पता चला कि याचिकाकर्ता जज कोर्ट में मौजूद हैं तो कोर्ट ने पूछा कि आप यहां क्या कर रहे हैं। आपके कोर्ट के शुरू होने का समय क्या है।
तब याचिकाकर्ता जज ने कहा कि दस बजे। तब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अभी 10 बजकर 50 मिनट हो रहे हैं। तब याचिकाकर्ता जज ने कहा कि उन्होंने शॉर्ट लीव ली है।
तब सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि शॉर्ट लीव क्या होती है। तब याचिकाकर्ता जज ने कहा कि ये कुछ घंटों की छुट्टी होती है। तब कोर्ट ने कहा कि आपका प्रतिनिधित्व एक सक्षम वकील कर रहे हैं।
क्या इससे काम नहीं चलेगा, ये बड़ी दुखद स्थिति है। तब याचिकाकर्ता जज ने कहा कि वे सुनवाई छोड़कर जा रहे हैं।