मुंबई: शिखा तल्सानिया को जिस तरह के काम और निर्देशक मिल रहे हैं, इस बात से वह काफी खुश हैं।
उनका कहना है कि अभिनय उनका ड्रीम जॉब है और वह अपनी इस फेहरिस्त में शामिल चीजों को एक-एक कर पूरा कर रही हैं।
शिखा अब तक अयान मुखर्जी के साथ वेक अप सिड, शशांक घोष के साथ वीरे दी वेडिंग और डेविड धवन की हालिया फिल्म कुली नंबर वन में काम कर चुकी हैं।
जिस तरह के फिल्मकारों के साथ उन्हें काम करने का मौका मिला है, उसके बारे में उनका क्या कहना है?
इस पर शिखा ने आईएएनएस को बताया, मैं सिर्फ अपने ड्रीम जॉब की फेहरिस्त में शामिल चीजों को पूरा कर रही हूं।
मैं बहुत रोमांचित हूं कि मुझे डेविड सर के साथ एक फिल्म करने का मौका मिला है, क्योंकि मुझमें कॉमेडी करने की चाह थी।
कॉमेडी में एक परफॉर्मर के तौर पर काम कर मैं बहुत खुश हूं।