अयोध्या: उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या को हाई अलर्ट किया गया है।
पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि यूपी डॉयल 112 पर कॉल करके एक युवक ने अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
शुरूआती जांच-पड़ताल में धमकी देने वाला युवक गुजरात राज्य के अहमदाबाद का बताया जा रहा है।
धमकी मिलने पर अयोध्या समेत शहर के सभी होटल, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थानों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।