जमशेदपुरः जिले में बुधवार को यूरोप, अमेरिका, सऊदी अरब सहित अन्य देशों से 22 लोग शहर पहुंचे। इन सभी का सैंपल लेने के बाद सात दिन के लिए होम क्वारेंटाइन की शर्त पर घर जाने दिया गया।
बता दें कि कोरोना के न्यू वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर भारत में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पूर्वी सिंहभूम में विदेश सहित दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।
दो माह में 400 विदेशी पहुंचे जमशेदपुर
दो महीने में लगभग विदेश से लगभग 400 लोग जमशेदपुर आए हैं। जिला सर्विलांस विभाग की टीम इन लोगों से संपर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ ही कोरोना जांच के लिए सैंपल ले रही है।
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने कहा. अगर विदेश से आने वाले किसी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो वैरिएंट का पता लगाने के लिए उनका सैंपल तत्काल जीनोम सिक्वेंसिंग के
पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना के मिले तीन नए मरीज
जिले में बुधवार को कुल 1901 लोगों की जांच हुई, जिसमें 3 संक्रमित मिले। ये क्रमशरू परसुडीह सीतारामडेरा व जुगसलाई के रहने वाले हैं।
इसके साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 52126 पहुंच गया है। इनमें 51033 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1061 लोगों को जान गंवानी पड़ी। बुधवार को शहर के विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती कुल पांच मरीजों को छुट्टी मिली।