रांची: भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर सिमडेगा एसपी डॉ शम्स तबरेज को हटाने की मांग की है।
गुरूवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मरांडी ने कहा है कि आप अवगत होंगे कि सिमडेगा एसपी के रहते जिला में अपराध बढ़ गया है एवं अपराधियों की धर-पकड़ भी नहीं हो रही है।
इनके पदस्थापन के बाद से ही जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और दिन-दहाड़े अपराध कर अपराधी भाग जाते हैं, पुलिस देखते ही रह जाती है।
इनके पदस्थापन के बाद से ही एक वर्ग विशेष के अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अपराध भी करते हैं एवं आम लोगों को डराते और धमकाते भी है तथा इन पर कोई कार्रवाई भी नहीं होती है।
गत दो अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित नवकार ज्वेलरी दुकान से 80 लाख रूपये के गहने चुराए गए थे।
इसके बाद स्कोर्पियो गाड़ी से गहने लेकर भाग रहे चोर सिमडेगा के बांसजोर ओपी में घटना के कुछ घंटे बाद ही तीन अक्टूबर को वाहन जांच के दौरान पकड़ लिया गया।
चोरों के पास चोरी के गहने भी बरामद हो गए। सिमडेगा पुलिस द्वारा दो लोगों की गिरफ्तारी और 25 लाख रूपये के गहने की बरामद होने की जानकारी दी गई।
लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आरोप लगाया गया कि सिमडेगा पुलिस ने बरामद गहनों में से आधे से अधिक लगभग 50 लाख रूपये के गहने सिमडेगा पुलिस द्वारा गायब कर लिया गया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची डीआईजी द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट में सिमडेगा एसपी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।
इसी बीच एसपी एवं बांसजोर ओपी के तत्कालीन प्रभारी के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया, जिसमें एसपी द्वारा ओपी प्रभारी को गहने छिपाने के लिए कहने की बात रिकॉर्ड है।
आशा है कि एसपी पर लगे आरोपों एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस मुख्यालय द्वारा इनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार को दिए गए पत्र के आलोक में इन्हें सिमडेगा के एसपी पद से अविलम्ब हटाया जाय।
साथ ही इन पर कठोर कार्रवाई की जाय, ताकि उच्च पदाधिकारी जिन पर जिले की बड़ी जिम्मेदारी होती है, ऐसी हरकत नहीं कर सके।