मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को गुरुवार को एच.एन. रिलायंस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
इसके बाद उद्धव ठाकरे अपने बेटे पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे की गाड़ी से सरकारी आवास ”वर्षा” पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ठाकरे 22 नवंबर को गर्दन के आपरेशन के बाद से ही अस्पताल में भर्ती थे।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकरे की तबीयत अब ठीक है और वे आज से ही काम करना शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री ठाकरे को गर्दन में तकलीफ की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
अस्पताल में उद्धव ठाकरे के गर्दन में माइनर आपरेशन किया गया था। अस्पताल में आपरेशन के बाद फिजियोथेरॉपी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज उद्धव को डिस्चार्ज किया गया।