नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए संस्करण ओमीक्रोन ने दस्तक दे दी है। देश में अभी तक इस ओमीक्रोन के दो मामले सामने आ गए हैं। दोनों मामले कर्नाटक से रिपोर्ट किए गए हैं। दोनों यात्री दक्षिण अफ्रीका से कर्नाटक पहुंचे थे।
गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि देश में कोरोना के नए संस्करण ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।
ये दोनों लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। ओमीक्रोन के मरीजों में एक 66 साल के हैं और दूसरे 46 साल के हैं। दोनों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं।
लव अग्रवाल ने बताया कि दोनों नए मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगा लिया गया है। उन सब की भी जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में हैं।
एनसीडीसी के निदेशक सुजीत सिंह ने बताया कि 26 नवंबर से अब तक कुल 883 सैंपल की जांच की जा गई है, जिनमें दो सैंपलों में ओमीक्रोन होने की पुष्टि की गई है।