मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई।
समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी।
इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में पूरी सक्रियता के साथ काम करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि अप्रैल से सितंबर तक कृषि क्षेत्र में कुल 175 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया है।
लघु उद्योग में 159 करोड़, कुल प्राथमिकता क्षेत्र में 363 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया है। गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 156 करोड़ रुपये का ऋण दिया गया है।
बैठक में पांकी एवं रेहला में दो नये बैंक शाखा खोलने पर सहमति बनायी गयी। पांकी एवं रेहला में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दो नये ब्रांच खोले जायेंगे।
बैठक में उपायुक्त ने सभी बैंकों को सीडी रेश्यो इंप्रूव करने की दिशा की ओर काम करने की बात कही गयी। उपायुक्त, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि एवं नाबार्ड के डीडीएम द्वारा बैंकों को केसीसी का निष्पादन ससमय करने की बात कही गयी।