सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड मामले में 23 को होगी हाई कोर्ट में सुनवाई

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई।

मामले की सुनवाई जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में हुई। अधिवक्ता जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अदालत की ओर से सरकार को शपथ पत्र दायर करने को कहा गया था।

लेकिन शपथ पत्र दायर करने के लिए सरकार की ओर से दो सप्ताह का समय मांगा गया। जिसे अदालत ने स्वीकार किया। मामले की अगली सुनवाई 23 दिसम्बर को होगी।

उल्लेखनीय है कि छात्र विनय महतो के पिता मनबहाल महतो की ओर से याचिका दायर की गयी थी। जिसमें छात्र की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की गयी थी।

छात्र विनय महतो की हत्या 2016 में सफायर स्कूल परिसर में हुई थी। इस दौरान परिजनों को छात्र की तबीयत बिगड़ने की बात की गयी थी और रिम्स में भर्ती करने की बात की गयी। लेकिन जब तक परिजन विनय के पास पहुंचते, छात्र की मौत हो चुकी थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूर्व की सुनवाई के दौरान भी कोर्ट ने पुलिस प्रशासन और सरकार पर नाराजगी व्यक्त की थी। इस दौरान टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा था कि राज्य के सभी मामलों की जांच सीबीआइ से करानी चाहिए।

सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या पांच फरवरी 2016 की रात को की गयी थी।

Share This Article