रांची: राज्य सरकार की ओर से खून की कीमत वसूलने के निर्णय लिए जाने पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार आम आदमी द्वारा दान दिए गए खून का कीमत वसूलने में लगी हुई है।
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यह सरकार आम लोगो को कफन बांटती है और खून का सौदा करती है। राज्य सरकार हर चीज का सौदा करने में लगी हुई है और यहां के खान-खनिज को लुटवाने में लगे हुए है।
इससे भी सत्ता में बैठे लोगों का मन नही भरा तो अब मरीजो से खून देने के नाम पर इसका कीमत वसूल रही है। जबकि देश भर में मरीजों को निशुल्क मुहैया कराया जाता है लेकिन अब राज्य सरकार के लिए गए निर्णय के आलोक में सरकार मरीजों से खून की कीमत में लगे है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के साथ-साथ सत्ताधारी दल के विधायक भी मुखर होकर सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे है। कांग्रेसी विधायक डॉ इरफान अंसारी ने अपने सरकार पर खून बेचकर खजाना भरने का आरोप तक लगा दिया है।
राज्य सरकार मंत्रियों के सुख सुविधा पर खर्च के लिये पैसे हैं। लेकिन खून को मुफ्त देने की सोच नहीं है। राज्य सरकार के इस जन विरोधी निर्णय का भाजपा पुरजोर विरोध करती है और इसे अविलंब वापस लेने की मांग करती है।