रांची: राज्य कैबिनेट की बैठक नौ दिसंबर को होगी।
प्रोजेक्ट भवन में शाम चार बजे से प्रारंभ होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।
इस बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत होने वाले द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किए जाने की स्वीकृति सहित विभिन्न विभागों के अंतर्गत संशोधित नियुक्ति नियमावलियों की भी मंजूरी दी जायेगी।
बैठक की जानकारी मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने दी है।
सभी विभागों को कैबिनेट की बैठक के लिए संलेख तैयार करके प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।