रांची: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के देश में दस्तक के बाद झारखंड का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट पर है।
शहर के निजी अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति का सैंपल शनिवार को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए आईएलएस लैब भुवनेश्वर भेजा गया है।
रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने कहा कि रिम्स के माध्यम से एक संक्रमित का सैंपल सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। अब रिपोर्ट का इंतजार है।
रांची सदर अस्पताल में विदेशों से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा और जांच के लिए अस्पताल के ए ब्लॉक के चौथे तल्ले पर 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। विदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल ली जाएगी।
पॉजिटिव पाये जाने वाले लोगों की सैंपल को सीक्वेंसिंग के लिए आईएलएस लैब भुवनेश्वर भेजा जाएगा, ताकि कोरोना के वैरिएंट का पता चल सके। इसके अलावा
डोरंडा स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 90 बेड तैयार करके रखा गया है। कोरोना के माइल्ड केस वाले मरीजों को यहां भर्ती किया जायेगा। सदर अस्पताल में 400 बेड तैयार रखा गया है।
साथ ही एडल्ट आईसीयू में 31 और पीडियाट्रिक आईसीयू में 27 बेड मरीजों के लिए तैयार है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर को भी स्टॉक कर रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि रिम्स ने कुछ दिन पहले ही 26 मरीजों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि संक्रमित किस वेरिएंट की चपेट में है।