RANCHI : तुपुदाना ओपी में तैनात हवलदार की मिली डेड बॉडी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा इलाके में पुलिस को हवलदार का शव मिला है। धुर्वा के शालीमार बाजार के पास एक पुलिया के नीचे एक अज्ञात डेड बॉडी की सूचना स्थानीय लोगों ने शनिवार को धुर्वा थाना को दी थी।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। बाद में मृतक की पहचान हुई।

मृतक की पहचान रांची के तुपुदाना ओपी में पदस्थापित हवलदार टीका नाथ मांझी के रूप में की गयी। हवलदार के परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार हवलदार टीका नाथ माझी शुक्रवार की रात घर नहीं लौटे थे, जिसके बाद परिजन उनकी खोज में लगे हुए थे। शनिवार को उनका डेड बॉडी मिला।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुल से गिरकर मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article