गिरिडीह: जिले के दो थानों में शनिवार को नए थाना प्रभारियों का पदस्थापन हुआ।
साथ ही गांवा थाना प्रभारी सूरज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया। जिले के एसपी अमित रेनू के कार्यालय ने शनिवार को संबंधित अधिसूचना जारी की है।
जानकारी के अनुसार पहले से खाली चल रहे गांडेय थाना का प्रभारी निमियाघाट में तैनात एसआई सौरभ राज को बनाया गया है।
धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार को कर्त्तव्यहीनता के आरोप में निलंबन करते हुए नागेंद्र कुमार को धनवार का थाना प्रभारी बनाया गया। नागेंद्र कुमार मुफ्फसिल थाना में बतौर एसआई थे, जिन्हें अब धनवार थाना का जिम्मा दिया गया है।
बताया गया है कि धनवार थाना के सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर संदीप कुमार को धनवार एसडीपीओ मुकेश महतो की एक रिपोर्ट पर सस्पेंड किया गया है।
एसडीपीओ ने संदीप कुमार को लेकर एसपी को रिपोर्ट के अनुसार बीते 29 नवंबर की शाम धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार ने गुप्त सूचना पर नकली शराब बनाने वाले सामानों से लोड एक बोलेरों को जब्त किया था।
जब्त बोलेरो के साथ थाना प्रभारी ने धनवार के नकली शराब के कारोबारी रंजीत साहू को भी गिरफ्तार किया था लेकिन चंद घंटों में थाना प्रभारी ने बोलेरो को छोड़ दिया। आरोपी रंजीत साहू को भी मुक्त कर दिया था।
इस आरोपी के जगह थाना प्रभारी संदीप कुमार ने जसीडीह के एक व्यक्ति को रंजीत साहू बनाकर गिरफ्तारी दिखा दिया था।