देवघर: जिला की साइबर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने शनिवार को बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने पथरड्डा थाना क्षेत्र के गोबरशाला, पालाजोरी थाना क्षेत्र के लेटो और मधुपुर थाना क्षेत्र के गुनियासोल और केसरगढ़ा गांव से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इन साइबर अपराधियों के पास से 10 मोबाइल, 17 सिम कार्ड, 2 पासबुक, 4 एटीएम कार्ड और 45000 रुपये कैश बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में 21 वर्षीय प्रवीण महरा उर्फ छोटू, 28 वर्षीय शेखर कुमार, 25 वर्षीय शब्बीर अंसारी, 27 वर्षीय इकरामुल हक, 19 वर्षीय उत्तम दास, 22 वर्षीय राजू दास और 21 वर्षीय सुनील कुमार का नाम शामिल है।
डीएसपी ने जानकारी दी कि गिरफ्तार साइबर आरोपी लोगों को बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं। इन साइबर आरोपितों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे।
साइबर अपराधी फोन पे कस्टमर अधिकारी बनकर ठगी करते हैं। साथ ही ड्रीम 11, रम्मी और तीन पत्ती गेम के माध्यम से ठगी करते हैं।