रांची: मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने शनिवार को सिल्ली प्रखंड के दोयाडू,पतराहातू, बंता हजाम दक्षिणी, बंता हजमा उत्तरी में संचालित मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर दोवाडू पंचायत में मुरहू ग्राम में मनरेगा पार्क अंतर्गत गजेंद्र महतो,जगदीश महतो,महावरी महतो एवं विशेश्वर महतो के जमीन पर आम बागवानी,नाडेप,सिंचाई कूप,डोभा,जलकुंड आदि का निरीक्षण किया।
मौके पर मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा से प्रत्येक ग्राम में मुरहू मनरेगा पार्क जैसी योजना का क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही 2018-19 से पूर्व की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मनरेगा लाभुक गजेंद्र महतो एवं महावीर महतो द्वारा उन्हें बताया गया कि उनको मनरेगा योजना मिलने से उनकी आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष आम बागवानी से आम की बिक्री लगभग एक लाख रुपये तक की गयी। मनरेगा आयुक्त ने ग्राम पंचायत में आ रही समस्याओं को भी सुना और निदान का भी आश्वासन दिया।