रांची: झारखंड के पारा शिक्षकों ने एक बार फिर से सरकार की वादाखिलाफी को लेकर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।
लंबे समय से स्थायीकरण व वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों ने आज मोराबादी मैदान में बैठक बुलाई है।
बताया जा रहा है कि रांची में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
बैठक में राज्य इकाई के सभी सदस्य, सभी जिलाध्यक्ष, जिला सचिव, अगुआ साथीग की उपस्थिति में होगी।
मोर्चा की राज्य इकाई बैठक में प्रस्तावित नियमावली एंव आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, हृषिकेश पाठक, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, प्रद्युम्न कुमार सिंह, मोहन मंडल ने यह जानकारी दी है।