बेगूसराय: बेगूसराय में एक ओर शराबबंदी को कड़ाई पूर्वक लागू कराने के लिए पूरा प्रशासन लगातार एक्शन मोड में है, वहीं नशेड़ियों का उत्पाद भी चरम पर है।
शनिवार की देर रात बेगूसराय जिले के परिहारा ओपी क्षेत्र में एक नशेड़ी ने बकाया पैसा मांगने पर भाकपा नेता को पीट-पीट कर मार डाला।
घटना परिहारा ओपी क्षेत्र के परिहारा बाजार की है। मृतक रामसेवक पोद्दार पूर्व में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य और छात्र संगठन एआईएसएफ के जिला मंत्री रह चुके थे तथा वर्तमान में भाकपा के लिए सक्रिय रूप से काम करने के साथ-साथ परिहारा बाजार में किराना दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे।
मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बखरी-खगड़िया पथ को जाम कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान एवं डीएसपी चंदन कुमार द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर रात करीब एक बजे सड़क जाम समाप्त हो सका।
फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वह सपरिवार फरार हो गया है।
रविवार को सदर अस्पताल बेगूसराय पोस्टमार्टम कराने आए परिजनों ने बताया कि परिहारा निवासी कारी साह ने कुछ दिनों पूर्व रामसेवक पोद्दार से कर्ज लिया था।
शनिवार की रात रामसेवक पोद्दार ने कारी साह से पैसा मांगा तो नशे में धुत कारी ने मारपीट शुरू कर दी। उस समय लोगों ने समझा-बुझाकर मामला समाप्त करा दिया।
इसके बाद दुकान बंद कर घर जाते समय रामसेवक पोद्दार पर कारी साह ने फिर हमला कर दिया तथा जमकर पिटाई कर दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।